UM मोटरसाइकिल्स की ये दो बाइक्स नए कलर वेरिएंट में लॉन्च
   Page 1 of 3  05-12-2018  
                
               
                          
                नई
 दिल्ली। अमेरिका की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स ने अपनी 
सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल्स रेनेगेड स्पोर्ट एस और रेनेगेड कमांडो
 के दो नए कलर वेरिएंट में लॉन्च किए है।  
                 
                 
                
                
स्पोर्ट एस अब ग्लोसी ब्लै और 
कमांडो नए मैटे ब्लैक वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इन 
बाइक्स की कीमत रेनेगेड कमांडो की एक्स शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपए और 
रेनेगेड स्पोर्ट एस की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए है। 
यूएम 
मोटरसाइकिलों को हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों की डिमांड में तेजी देखने को
 मिल रही है और त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त मांग के साथ प्रोडक्श को 
भी बढ़ाया था।


































