2020 सुजुकी हायाबुसा लॉन्च, दो कलर्स में है अवलेबल, ये है कीमत
 
                          
                सुजुकी ने 2020 हायाबुसा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह 
13.75 लाख रुपए के अट्रेक्टिव प्राइस में मिलेगी। 2020 एडिशन ऑफ द बाइक दो 
एक्साइटिंग कलर्स कैंडी डेरिंग रेड व मैटेलिक थंडर ग्रे में अवलेबल है। 
इसके अतिरिक्त बाइक में फ्रंट ब्रेक कैलिपर में एक न्यू एडिशन है। मैकेनिकल
 फ्रंट पर 2020 सुजुकी हायाबुसा एक्जिस्टिंग मॉडल के सिमिलर है।  
                 
                 
                
                
इसमें सेम 
1340 सीसी इंजन है, जो 199.7एचपी पावर और 155एनएम टार्क प्रोड्यूस करता है।
 भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हायाबुसा अभी भी स्पेसिफिक कनफिगरेशन के 
साथ अवलेबल है। कुछ समय पहले नेक्स्ट जन सुजुकी हायाबुसा ऑनलाइन सरफेस्ड 
हुई थी। प्राइसिंग आस्पेक्ट में देखें तो 2020 सुजुकी हायाबुसा की दिल्ली 
में एक्स शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए है, जो इसके इमेडिएट कंपीटिटर कावासाकी
 निंजा जेएक्स-14आर (19.70 लाख रुपए) की तुलना में अफोर्डेबल है। 
कावासाकी 
राइवल ने अपने 2020 मॉडल की लॉन्चिंग के कनसर्न में सिमिलर स्ट्रेटजी 
अडॉप्ट की है। सुजुकी हायाबुसा भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) 
कंडिशन में आएगी। बाइक की एसेंबली गुरुग्राम स्थित एसआईएमपीएल फैक्ट्री में
 होगी। डीलर्स ने कंफर्म किया हैकि 2020 सुजुकी हायाबुसा की डिलीवरी 20 
जनवरी 2020 से शुरू होगी।


































