यूएम ड्यूटी 230 जल्द होगी लॉन्च, इस बाइक से होगा मुकाबला
   Page 1 of 4  29-05-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। 
आज के समय में भारत में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का 
खुमार लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। इन दिनों लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड 
की बाइक्स का काफी क्रेज है। लेकिन जल्द ही अमेरिका की एक कंपनी बुलेट को 
टक्कर देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करने वाली है।  
                 
                 
                
                
दरअसल 
अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स जल्द ही भारतीय 
बाजार में अपनी शानदारी बाइक यूएम ड्यूटी 230 को लॉन्च करने जा रही है।
   Tags :  UM Duty 230,  India Launch,  This Year,  UM Motorcycles
            
          

































