Hyundai i20 CVT Automatic भारत में लॉन्च, कीमत...
 
                          
                2018 हुंडई आई20 सीवीटी ऑटोमैटिक को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया 
है। इसके प्राइस 7.04 लाख रुपए से शुरू होते हैं। नया ऑटोमैटिक दो वर्जन 
मैग्ना और अस्टा में अवलेबल है। अस्टा की एक्स शोरूम प्राइस 8.16 लाख रुपए 
है। न्यू हुंडई आई20 पेट्रोल सीवीटी ओल्डर 1.4 लीटर इंजन को 4 स्पीड टॉर्क 
कनवर्टर के साथ रिप्लेस करेगी।  
                 
                 
                
                
साथ ही प्राइस कट भी है। हुंडई इंडिया ने 
आई20 ऑटोमैटिक के साथ प्राइस के मामले में राइवल मारुति सुजुकी बलेनो व 
होंडा जैज को अंडरकट किया है। इस साल ऑटो एक्सपो में प्रीमियम हैचबैक ने 
फेसलिफ्ट रिसीव किया था। हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ वाईके 
कू ने कहा कि आई20 ने लॉन्चिंग के समय के साथ ही ग्लोबल सक्सेस हासिल की 
है। यह भारत की मोस्ट लव्ड व अवार्डेड और इंडिया कार ऑफ द ईयर 2015 विनर 
एलीट आई20 है। 
सीवीटी ऑप्शन विद 1.2 एल पेट्रोल इंजन हाई टेक एंड कनविनिएंस
 फीचर्स के साथ है और यह अनकंप्रोमाइज्ड सेफ्टी ऑफर करती है। हैड टर्नर 
न्यू 2018 एलीट आई20 सीवीटी ऑप्शन के साथ मोस्ट फीचर लोडेड एंड अफोर्डेबल 
प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट कार है। यह एडवांस्ड डिजाइन फिलोसोफी पर बेस्ड 
है। 
कोरियन कार मेकर हुंडई के हिसाब से प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक की सेल्स
 लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2014 में यह 4.5 तो 2017 में 13 प्रतिशत थी। 2018
 हुंडई आई20 पेट्रोल ऑटोमैटिक में कंटिन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन 
(सीवीटी) 1.2 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पेयर्ड है। यह 83 बीएचपी से
 ट्यून्ड है। ऑटोमेकर ने ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ विदाउट एनी गियरशिफ्ट 
जर्क के कनविनिएंट ड्राइव का प्रोमिस किया है।
 2018 हुंडई आई20 फेसलिफ्ट पर
 बेस्ड सीवीटी वेरिएंट्स में न्यू कैसकेडिंग ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, स्मोक्ड
 हैडलम्प्स अपग्रेड्स इनक्लूड हैं। इनसाइड में एक न्यू 7 इंच टचस्क्रीन 
इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो, रियर आर्मरेस्ट, 
आर्कमाईज प्रीमियम साउंड सिस्टम हैं। बोथ ट्रिम्स में डुअल एअरबैग्स, एबीएस
 व ईबीडी हैं।


































