Hyundai Verna 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच, कीमत 7.80 लाख रुपये
 
                          
                नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई ने अपनी मिड साइज सेडान 
वरना को नए 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है। इसके बेस ई वेरिएंट
 की कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा मिड ईएक्स वेरिएंट की 
कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने बुधवार को एक
 बयान में कहा कि नई वरना के 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन की क्षमता 6,000 आरपीएम
 पर 100 एचपी है तथा इसका टॉर्क 4,000 आरपीएम पर 132 एनएम है। 
                 
                 
                
                
 कंपनी का 
दावा है कि नए इंजन से ईंधन दक्षता में 8 फीसदी वृद्धि हुई है और यह 19.1 
किलोमीटर का माइलेज देगी। इस कार में छह-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स है। 
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, 
नई पीढ़ी की वरना एक सुपर सेडान है, जो साल 2017 के अगस्त में अपनी लांचिंग
 से ही बाजार में सर्वोच्चता स्थापित कर चुकी है। अब इसे नए 1.4 लीटर के 
कप्पा ड्यूअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो प्रदर्शन 
और ईधन दक्षता का सही संयोजन है।


































