मारुति सुजुकी की नई वैगनआर अगले साल जनवरी में होगी लॉन्च
   Page 1 of 3  26-12-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा 
बिकने वाली 
कार नई जनरेशन की लॉन्च तारीख को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई दावे 
किए जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस कार की लॉन्चिंग डेट लीक हो 
गई है।  
                 
                 
                
                
दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी कि 2019 WagonR को अगले साल के 
पहले तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के 
मुताबिक Maruti Suzuki की नई हैचबैक अगले महीने यानी की 23 जनवरी 2019 को 
लॉन्च होगी। 
इस लॉन्चिंग को मारुति सुजुकी की तरफ से साल के पहले महीने में
 एक बड़े इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है।


































