7 सीटर नई WagonR कार लॉचिंग के लिए तैयार, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
   Page 1 of 4  12-11-2018  
                
               
                          
                नई
 दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा 
बिकने वाली कार वैगनआर को पहले ही 7 सीटर में लांच करने की घोषणा कर दी थी।
  
                 
                 
                
                
सुजुकी ने साल 2013 में सबसे पहले इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 
7-सीटर कॉन्सेप्ट वैगनआर की झलक पेश की थी। 
बता दें, यह सात सीटर वैगनआर 
जापान की मार्केट में सुजुकी सोलिओ के नाम से उपलब्ध है। फिलहाल भारत में 
इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इसके एक्सटीरियर और 
इंटीरियर की कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं। 
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश


































