टाटा मोटर्स अगले साल लांच करेगी टाटा हैरियर एसयूवी
   Page 3 of 3  15-07-2018  
                
              
                          
                टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) 
मयंक पारीक के हवाले से एक बयान में कहा गया, "टाटा हैरियर एक और गेम चेंजर
 साबित होगा।  
                 
                 
                
                
यह न केवल हमारे ग्राहकों के लिए रोमांचक है, बल्कि यह हमारे 
ब्रांड मूल्य को अगले स्तर तक ले जाएगा।" उनके मुताबिक, कंपनी इसे साल 2019
 की पहली तिमाही में लांच करने की तैयारी कर रही है।


































