टाटा टियागो JTP और टिगोर JTP कार लॉन्च, कीमत 6.39 लाख...
नई
दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार टियागो
जेटीपी और टिगोर जेटीपी लॉन्चिंग पर से पर्दा हटा दिया है। टियागो जेटीपी
की शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपए है, जबकि टाटा टिगोर जेटीपी की कीमत 7.49
लाख रुपए है।
दोनों कार की कीमत उनके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत से लगभग
1-1.2 लाख रुपए ज्यादा है। इससे पहले टाटा ने अपनी टियागो जेटीपी और टिगोर
जेटीपी को पहली बार 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इन कारों में
कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इनमें स्टाइल का खासा ध्यान रखा गया है।
इसके अलावा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी दोनों में ज्यादा पावरफुल
टर्बोचाड्र्ड इंजन दिया गया है। इस कार को बनाने के लिए जयेम ऑटोमोटिव्स और
टाटा ने आपस में साझेदारी की है। इससे पहले कार की टेस्टिंग के दौरान इसकी
कई स्पाई फोटोज भी सामने आ चुकी हैं।
दोनों ही कारों में कॉसमेटिक
अपडेट्स...
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































