हुंडई की वर्ना दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च
   Page 1 of 4  14-11-2018  
                
               
                          
                नई 
दिल्ली। दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी 
पॉपुलर वर्ना सेडान लाइन-अप में 1.4 लीटर डीजल इंजन और अतिरिक्त 1.6 लीटर 
इंजन के दो नए वेरिएंट्स शामिल किए हैं।  
                 
                 
                
                
हुंडई वर्ना 1.4 लीटर डीजल मोटर के
 बेस ई वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपए रखी है। वहीं, वर्ना 1.4 डीजल ईएक्स 
ट्रिम की कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। 
वर्ना 1.4 डीजल 
इंजन 90एचपी की पावर जनरेट करता है। यही 1,396 सीसी का इंजन आई-20 हैचबैक 
में भी उपलब्ध है।


































