मर्सिडीज-बेंज का CLA स्पोट्स एडिशन लॉन्च, जाने कीमत...
नई दिल्ली।
त्यौहारी मौसम को देखते हुए मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में स्पेशल
एडिशन सीएलए अर्बन स्पोट्र्स को लॉन्च कर दिया है। ये पेट्रोल और डीजल
वेरिएंट में उपलब्ध है।
CLA 200 की कीमत 35.99 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट
सीएलए 200 डी की कीमत 36.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) रखी गई है।
स्टाइल अपडेट के साथ इनमें कई फीचर्स भी अपडेट किए गए हैं। इनकी कीमत
स्टैंडर्ड सीएलए 200 स्पोट्स एंड सीएलए 200 डी स्पोट्स ट्रिम से लगभग 1.8
लाख रुपए ज्यादा है।
नई कारों के बारे में बात करते हुए मर्सिडीज-बेंज
के एमडी और सीईओ रोलेंड फोल्जर ने कहा कि नई सीएलए अर्बन स्पोर्ट में
लग्जरी, बेहतरीन कम्फर्ट और स्पोर्टी अपील दी गई है। उन्होंने कहा कि सीएलए
ने स्टाइल को पंसद करने वाले लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
लुक और फीचर्स...


































