Categories:HOME > Bike > Sports Bike

एमवी अगस्ता ने लॉन्च की नई लेविस हेमिल्टन लिमिटेड एडिशन बाइक

एमवी अगस्ता ने लॉन्च की नई लेविस हेमिल्टन लिमिटेड एडिशन बाइक

इटेलियन ब्रैंड एमवी अगस्ता ने एलएच44 लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल्स के लाइन अप में नेक्स्ट बाइक को रिवील कर दिया है। यह बाइक फॉर्मूला वन ड्राईवर लेविस हेमिल्टन के साथ कोलेबरेशन में डिजाइन की गई है। इस बार यह ब्रुटेल 800 आरआर है, जिसे स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है। प्रिवियस मॉडल एफ4 एलएच44 में में फॉर्मूला वन ड्राईवर का नाम फीचर था, लेकिन अब एफ4 प्रोडक्शन से गोइंग आउट है।

ब्रुटेल की 144 यूनिट प्रोड्यूस की जाएगी, जिसमें प्रत्येक को नंबर देने के साथ ऑथेंटिसिटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। स्टैंडर्ड बाइक से डिफरेंस की बात करें तो ये ग्राफिक्स, कलर स्कीम व सम स्पेशल कार्बन फाइबर एंड सीएनसी मशीन्ड पाट्र्स में होगा। क्रिमसन रेड प्रीडोमिनेंट कलर है। बॉडी पेनल्स, व्हील्स व फोर्क ट्यूब्स इस शेड में फिनिश किए गए हैं। इंजन व एक्जास्ट ब्लैक्ड आउट हैं और ट्रेलिस फ्रेम की ट्यूब्स व्हाइट फिनिश्ड है।

सीट्स को डुअल टोन रेड या ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। एलएच44 मैकेनिकली स्टैंडर्ड ब्रुटेल 800 आरआर से आइडेंटिकल है। इसमें 798 सीसी, इनलाइन ट्रिपल इंजन है, जो 10100 आरपीएम से 87 एनएम और 12300 आरपीएम से 140 बीएचपी चर्न आउट करता है। सिक्स स्पीड गियरबॉक्स एक बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर फीचर करता है। एलएच44 बाइक की कीमत 19.28 लाख रुपए है, जो स्टैंडर्ड बाइक से 6.40 लाख रुपए ज्यादा है।

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab