MV Agusta की यह शानदार क्रूज़र 19 जुलाई को होगी लॉन्च
   Page 1 of 4  15-07-2017  
                
               
                          एमवी अगस्ता काफी समय से देश में चुप है। इस कंपनी की तेज रफ्तार बाइक की आवाज सुने हुए काफी समय हो चुका है लेकिन कंपनी ने कोई नई बाइक भारतीय बाजार में नहीं उतारी। अब यह विराना खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी नई क्रूज़र बाइक को देश में लाने की तैयार कर चुकी है। यह एक नेक्ड बाइक है जिसका नाम है Brutale 800 (ब्रूटेल 800), जिसे 19 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। एमवी अगस्ता की डीलरशिप ने इस बाइक की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। टोकन अमाउंट 4 से 5 लाख रूपए रखा गया है।


































