MV Agusta की यह शानदार क्रूज़र 19 जुलाई को होगी लॉन्च
Page 2 of 4 15-07-2017
फिलहाल कंपनी ने ब्रूटेल 800 की कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी प्रिबुकिंग की जानकारी उपयोगकर्ताओं को दी। इसके बावजूद आईआॅटोइंडिया के आॅटो एक्सपर्ट का मानना है कि इस मोटरसाइकिल का दाम 15.6 लाख रूपए (एक्सशोरूम) हो सकता है। फिलहाल देश में पुणे, अहमदाबाद और बैंग्लुरू सहित कंपनी के केवल 3 शोरूम मौजूद हैं। इस मोटरसाइकिल की डिलिवरी अगस्त में शुरू होगी।


































