एक बार फिर स्पॉट हुई Maruti Baleno Facelift
 
                          
                मारुति बलेनो मिड-लाइफ फेसलिफ्ट एक बार फिर स्पॉट हुई है। इस बार सामने आई पिक्चर्स से हैचबैक में हुए अपडेट के बारे में और ज्यादा डिटेल मिली है। जैसा कि सोचा गया था इसमें माइनर चेंजेज हैं लेकिन वे कार के ओवरऑल लुक को रिफ्रेश करेंगे।  
                 
                 
                
                
बलेनो के अपडेट की बात करें तो इसे स्पोर्टियर अपीयरेंस देने के लिए फ्रंट बंपर को कंप्लीटली चेंज किया गया है। इसके अलावा और कुछ बदला हुआ नहीं दिख रहा है और बलेनो स्टिल अपनी लार्जर दैन लाइफ अपियरेंस को रिटेन करती है। कोई मैकेनिकल चेंज एक्सपेक्ट नहीं किया गया है। 
इसका मतलब है कि आरएस वर्जन में 1.3 लीटर डीजल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर बूस्टरजेट हैं। ऑल इंजंस में एक फाइव स्पीड मैनुअल है, लेकिन 1.2 लीटर पेट्रोल में एक सीवीटी भी हो सकता है। इस कार को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। बलेनो की टक्कर होंडा जैज, हुंडई एलीट आई20, फॉक्सवैगन पोलो सहित कई कॉम्पैक्ट सिडांस और एसयूवी से होगी।


































