Tata Tigor भारत में लॉन्च, कीमत...
 
                          
                टाटा ने फीचर अपडेट्स के साथ 2019 वर्जन ऑफ द टिगोर भारत में लॉन्च कर दिया
 है। टाटा टिगोर के ऑल वेरिएंट्स अब स्टैंडर्ड फीचर के रूप में एंटीलॉक 
ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) ऑफर करेंगे। अपडेट 1 अप्रैल 2019 की डेडलाइन से 
पहले आ जाएंगे। इसके बाद इंडियन मार्केट में स्टैंडर्ड एबीएस के बगैर वालीं
 सभी नई कारें बैन हो जाएंगी।  
                 
                 
                
                
टाटा ने नया फीचर जोडऩे के बाद भी इस 
कॉम्पैक्ट सिडान का प्राइस अपडेट नहीं किया है। 2019 टिगोर का स्टार्टिंग 
प्राइस टैग 5 लाख 43 हजार 321 रुपए है, जबकि टॉप एंड वेरिएंट ऑफ द सिडना का
 प्राइस 751758 रुपए है। ये दोनों कीमत एक्स शोरूम है। मैंडेटरी एबीएस के 
अपार्ट टाटा ने टिगोर में दो और स्टैंडर्ड फीचर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स 
डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (सीएससी) जोड़े हैं। 
टाटा टिगोर पांच ट्रिम लेवल्स में अवलेबल है और अभी तक तीन ट्रिम लेवल्स 
में ही ये सेफ्टी फीचर्स हैं। नए रूल्स रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट
 और फ्रंट सीटबेल्ट्स वार्निंग को भी मैंडेटरी करते हैं और ये सभी फीचर्स 
टिगोर के हर वेरिएंट में जोड़े गए हैं। टाटा ने पिछले साल नई टिगोर को 
कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ लॉन्च किया था। 2019 टाटा टिगोर में सिर्फ सेफ्टी
 फीचर्स एड किए हैं और रेस्ट ऑफ द विकल बिना किसी बदलाव के आईडेंटिकल हैं।
 
टिगोर का यूनीक लुक है, थैंक्स टू इट्स नॉचबैक इंस्पायर्ड डिजाइन। पिछले 
साल टाटा ने 15 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैम्प्स, शार्क फिन 
एंटीना और एक डायमंड ग्रिल फीचर्स जोड़े थे। इसमें डुअल टोन इंटीरियर्स 
हैं, जो इस सिडान को प्रीमियम फील देता है। 
टिगोर एक 8 स्पीकर सराउंड साउंड
 सिस्टम फ्रॉम हारमैन और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन भी 
ऑफर करती है। टाटा टिगोर एक 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड
 है जो 85 पीएस का मैक्जिमम पॉवर और 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।  


































