BS 6 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में भारत स्टेज सिक्स एमिशंस स्टैंडर्ड्स के साथ अपना पहला टू व्हीलर कंप्लेंट लॉन्च कर दिया है। इसी साल जून में अनवील किए गए बीएस-सिक्स होंडा एक्टिवा 125 एफआई का प्राइस टैंग बीएस-फोर वर्जन से ज्यादा है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपए है। बीएस-सिक्स एक्टिवा 6 साल की वारंटी के साथ अवलेबल है, जिसमें तीन साल स्टैंडर्ड और तीन साल ऑप्शनल एक्सटेंशन है।
होंडा के पहले बीएस-सिक्स प्रॉडक्ट की नई दिल्ली में लॉन्चिंग के मौके पर यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी भी मौजूद थे। उन्होंने बीएस-सिक्स टेक को बिफोर टाइम अवलेबल कराने के लिए मैनुफैक्चरर के एफर्ट्स की सराहना की। अपडेटेड एक्टिवा 125 के नए फीचर्स में एक साइड स्टैंड इंडीकेटर विद इंजन इनहिबिटर है, जो स्कूटर को स्टैंड डाउन होने पर स्टार्ट के लिए अलाऊ करता है। साथ ही क्वाइटर इगनिशन के लिए साइलेंट स्टार्टर मोटर है।
नए बीएस-सिक्स एक्टिवा को सेम इंजन पॉवर देता है, लेकिन अब यह क्लीनर एमिशंस के लिए अपडेटेड है। इसमें पॉवर का कुछ लोस्ट हुआ है, जो अब 8.29 एचपी है। स्कूटर में अब आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम फीचर है, जो इंजन के टू लोंग आइडलिंग रहने पर पॉवर को कट कर देता है। साथ ही इंजन फ्यूल इंजेक्टेड रहेगा, जो एक्टिवा को एफआई टेक्नोलोजी वाला भारत में सिर्फ दूसरा स्कूटर बनाता है। पहला हीरो मैस्ट्रो एज 125 है।
यह एक 5 इन 1 फंक्शनल स्विच, पास बाई स्विच, फ्रंट ग्लोव बॉक्स एंड मोर से इक्विप्ड है। स्कूटर में एक डिजिटल एनालोग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है, जो डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट के साथ रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी दिखाता है। स्टाइलिंग के टम्र्स में एक्टिवा 125 में सम माइनर स्टाइलिंग ट्वीक्स हैं, जिनमें रिस्टाइल्ड एलईडी पोजिशन लैम्प्स इनक्लूड है।
यह सिक्स कलर ऑप्शंस रिबेल रेड मैटेलिक, ब्लैक, हैवी ग्रे मैटेलिक, मिडनाइट ब्ल्यू मैटेलिक, पर्ल प्रीशियस वइट और मैजेस्टिक ब्राउन मैटेलिक में अवलेबल है। होंडा एक्टिवा बीएस6 तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, अलॉय व डिलक्स में मिलेगा।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































