टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज का एक्सएम प्लस वेरिएंट लॉन्च किया
Page 1 of 1 07-11-2020
मुम्बई। प्रमुख ऑटोमोबाइल कम्पनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रीमियर हैचबैक टाटा
अल्ट्रोज का एक्सएम प्लस वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कम्पनी के मुताबिक नया
वेरिएंट 6.6 लाख (एक्सशोरूम दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह
कीमत पेट्रोल वर्जन का है।
टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज लॉन्च किया था।
एक्सएम प्लस वेरिएंट में 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है और यह एप्पल कार प्ले तथा एंड्रॉयड ऑटो से लैस है।
इस
कार को टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में लॉन्च किया था और इसके साथ कम्पनी
ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश किया था। (आईएएनएस)
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Tags : Tata Motors, Tata Motors XM plus variant, Altroz
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































