Categories:HOME > Car > Economy Car

जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

बेबी हिन्दुस्तान व लैंडमास्टर (1950)
देश में कारों का सिलसिला शुरू करने का हिन्दुस्तान मोटर्स को जाता है। साल 1950 में कंपनी ने बेबी हिन्दुस्तान को देश में उतारा। पूरी तरह से फैमली कार थी बेबी हिन्दुस्तान, जो बेसिकली विदेशी कार मोरिस माइनर पर बेस्ड थी। आगे से इसका लुक देखेंगे तो यह वर्तमान एम्बेसडर जैसी ही दिखेगी लेकिन पीछे से कर्व स्टाइल में थी। 4 डोर वाली यह कार फुल्ली आयरन बाॅडी में थी जिसके टायर्स पर कैप भी लोहे के ही थे। वज़न में यह कार काफी भारी थी, वहीं बोनट बीच से काफी उठा हुआ था। 4 साल बाद इस कार के लुक में सुधार हुआ और इसे लैंडमास्टर का नाम दिया गया। इस कार का फ्रंट व बैक पूरी तरह से अलग था। बूट भी इस कार में दिया गया था। ग्रिल पहले जैसी थी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab