Categories:HOME > Car > Economy Car

Ford Figo लॉन्च, कीमत 4.29 लाख रुपए से शुरू

Ford Figo लॉन्च, कीमत 4.29 लाख रुपए से शुरू

न्यू जनरेशनल फोर्ड फिगो कार (Ford Figo Car) के लिए जारी मच अवेटेड वेट फाइनली आज खत्म हो गया। अमेरिकन कारमेकर फोर्ड (Ford) ने फिगो (Figo) को लॉन्च कर दिया और इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.29 लाख रुपए से शुरू होगी। एस्पायर (Aspire) के साथ ज्यादातर डिजाइन एलीमेंट, फीचर और इंजन ऑप्शन शेयर करने वाली न्यू जेन फिगो (Figo) निश्चित तौर पर पहले से ज्यादा अपमार्केट लगती है।

फर्स्ट इन क्लास 6 एअरबैग्स, डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मोस्ट पॉवरफुल इंजन लाइनअप के साथ फिगो (Figo) अपनी लीग में मोस्ट फीचर लोडेड कार (Car) है। गौर करने वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.64 लाख रुपए है, जो फोर्ड फिगो हैचबैक (Ford Figo Hatchback) से 35 हजार रुपए ज्यादा है।

एस्पायर (Aspire)
की जैसे न्यू जेन फिगो (Figo) में भी चार होरिजोंटल स्लैट्स के साथ कंपनी (Company) का नया सिगनेचर ग्रिल, स्वैप्टबैक हैडलाइट्स, अंडरलाइनिंग बॉडी कलर्ड बंपर सहित कई फीचर्स हैं। फिगो (Figo) का साइड प्रोफाइनल रियर व्हील आर्क तक एस्पायर (Aspire) जैसा है। फिगो (Figo) में हैच और रेप अराउंड टेल लैम्प्स भी हैं।

न्यू जनरेशनल फोर्ड फिगो (Ford Figo) सब-4 एम सीडान सिबलिंग से प्रेरित है और इसका इंटीरियर भी एस्पायर (Aspire) के आइडेंटिकल दिखता है जिसमें सिल्वर एसेंट्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और 4.2 इंच का एसवाईएनसी मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम शुमार है। हालांकि इसमें एस्पायर (Aspire) के जैसे डुअल टोन स्कीम के बजाय ऑल ब्लैक कैबिन है।

न्यू फोर्ड फिगो (Ford Figo) इंजन और ट्रांसमिशन लाइनअप भी एस्पायर (Aspire) से शेयर करती है। डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) में 1.5 लीटर TDCi यूनिट (99bhp) 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मेटेड है। इसमें दो पेट्रोल इंजन, पहला 5 स्पीड मैनुअल के साथ मेटेड 1.2 लीटर TiVCT (87bhp) और दूसरा 6 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर TiVCT (110bhp) की चॉइस अवलेबल है।

अपने सब कॉम्पैक्ट सीडान सिबलिंग की जैसे नई फोर्ड फिगो (Ford Figo) में भी 6 एअरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट और अदर प्रोविजंस हैं।

दिल्ली में एक्स शोरूम इसके पेट्रोल वर्जन (Petrol Version) 1.2 लीटर बेस की कीमत 4.29 लाख, 1.2 लीटर एम्बीएंटे की कीमत 4.56 लाख, 1.2 लीटर ट्रेंड की कीमत 5 लाख, 1.2 लीटर ट्रेंड प्लस की कीमत 5.25 लाख, 1.2 लीटर टाइटेनियम की कीमत 5.75 लाख, 1.2 लीटर टाइटेनियम प्लस की कीमत 6.40 लाख तथा 1.5 लीटर (एटी) टाइटेनियम की कीमत 6.91 लाख रुपए है।

दिल्ली में एक्स शोरूम इसका  डीजल वर्जन (Diesel Version) 1.5 लीटर बेस 5.29 लाख, 1.5 लीटर एम्बीएंटे 5.62 लाख, 1.5 लीटर ट्रेंड 5.97 लाख, 1.5 लीटर ट्रेंड प्लस 6.22 लाख, 1.5 लीटर टाइटेनियम 6.72 लाख और 1.5 लीटर टाइटेनियम प्लस 7.40 लाख रुपए में उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab