4 अगस्त को लॉच होगी Fiat Abarth 595
 
                          
                लंबे इंतज़ार के बाद फिएट (Fiat) की 595 Abarth Competizione लॉन्च को 
तैयार है। सबसे पहले इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो (Delhi Auto Expo) 2014 
में लोगों के बीच रखा गया था। फिएट (Fiat) इस कार को 4 अगस्त को लॉन्च 
करेगी।
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में अन्य कारों की तुलना में 2 सीटें दी गई है। Fiat ने अपने ब्रांड को और अच्छा लुक देने के लिए grey black theme के 
इंटीरियर्स का इन्स्तेमाल किया है।  
                 
                 
                
                जब म्यूजिक की बात आती है तो 
सभी युवाओं को गाने चलाकर गाड़ी चलाना ज्यादा अच्छा लगता है इसलिए Fiat 
company ने इस मॉडल में 7.0 inch की tft screen दी गई है, साथ ही 
Blue&Me,जिसे हैंड फ्री कन्वर्सेशन भी कहा जाता है blue tooth व USB 
सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। 
  
				    
            


































