Categories:HOME > Car > Economy Car

Figo Aspire भारत में लॉन्च, कीमत 4.89 लाख से शुरू

Figo Aspire भारत में लॉन्च, कीमत 4.89 लाख से शुरू

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने आखिरकार आज अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट सीडान कार फिगो एस्पायर (Figo Aspire) भारत में लॉन्च कर दी। वर्ष 2014 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस वीकल ने फिगो कॉन्सेप्ट (Figo Concept) के रूप में डेब्यू किया था। पेट्रोल वर्जन (Petrol Version) में यह 4.89 लाख, डीजल (Diesel) में 5.89 लाख तथा ऑटोमैटिक (Automatic) में 7.79 लाख रूपए में उपलब्ध होगी। ये सभी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं।

इसमें मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Suzuki Swift Dzire), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent), होंडा अमेज (Honda Amaze), टाटा जेस्ट (Tata Zest) व सब- 4 मीटर सीडान सेगमेंट की अन्य कारों की तरह 6 एयरबैग्स, 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, लेदर सीट्स सहित कई फीचर हैं।

दिलचस्प बात ये है कि फिगो एस्पायर (Figo aspire) अपनी लीग में पहली ऎसी कार बन गई है, जिसके सभी वेरिएंट्स (Variants) में ड्राईवर व फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं। नई सब कॉम्पैक्ट सीडान (Sub Compact Sedan) में 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल (110 bhp), 1.2 लीटर Ti-VCT पेट्रोल (87 bhp) और 1.5 लीटर TDCi डीजल (99 bhp) के रूप में तीन इंजन ऑप्शन हैं।

1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जबकि 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल में 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। जैसा कि आप जानते हैं 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल पावरट्रेंस वही यूनिट है जो ईकोस्पोर्ट (Ecosport) को पावर देता है, लेकिन 1.2 लीटर Ti-VCT Figo Hatchback पेट्रोल इंजन पर बेस्ड नया इंजन है।

ये चार ट्रिम लेवल Ambiente, Trend, Titanium व Titanium + में उपलब्ध है। फिगो एस्पायर (Figo Aspire) सात कलर रूबी रेड, स्पार्कलिंग गोल्ड, ऑक्सफोर्ड व्हाइट, टुक्सेडो ब्लैक, डीप इम्पैक्ट ब्ल्यू, इनगॉट सिल्वर व स्मोक ग्रे में मिलेगी। डाइमेंशन की बात करें तो इस वीकल की लैंथ 3995 mm, विड्थ 1695 mm, हाइट 1525 mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस का 2491 mm व 174 mm व्हीलबेस है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab