Categories:HOME > Car > Luxury Car

Honda City नए फीचर्स के साथ@10.64 Lac

Honda City नए फीचर्स के साथ@10.64 Lac

Honda ने अपनी सबसे सफल पेसेन्जर कार Honda City की लाइनअप को और बढाते हुए एक नया वेरिएंट वीएक्स ओ लॉन्च किया है। यह ट्रिम पेट्रोल और डीजल, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Honda City VX O MT-IVTEC पेट्रोल की कीमत 10,64,000 रूपए और वीएक्स ओ एमटी आइ-डीटेक की कीमत 11,83,500 रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। मुख्य बदलाव के रूप में इस वेरिएंट में एडवांस इंटिग्रेटेड टचस्क्रन ऑडियो विज्यूअल नेविगेशन फीचर जोडा गया है, जिसकी इस सेडान में कमी खल रही थी।

Honda City अब एक नए प्रिमियम कलर व्हाईट ऑर्किड पेयरलिन में भी पेश की गई है। फीचर्स देखें तो सिटी में 15.7सेमी की टचस्क्रीन का ऑडियो विज्यूअल नेविगेशन सिस्टम दिया है जो सेटेलाइट बेस वॉइस गाइडेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम पर बेस्ड है। इसके साथ ही एंटरटेंमेंट के लिए सीडी/डीवीडी प्लेयर, ब्लूटूथ, यूएसबी, एयूएक्स, आई-पोड, एमपी3, एफएम/एएम जैसे एडवांस फंक्शन दिए गए हैं। टचस्क्रीन में रियर कैमरा डिस्प्ले की सुविधा भी दी गई है। नए वेरिएंट के बाद, अब होण्डा सिटी इ, एस, एसवी, वी, वीएक्स और वीएक्स ओ पेट्रोल/डीजल ऑप्शन सहित कुल 14 वेरिएंट में उपलब्ध है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन चाहने वालों के लिए एसवी और वीएक्स सीवीटी पेट्रोल वेरिएंट भी मौजूद हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab