Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes AMG GT S भारत में लॉन्च, कीमत 2.40 करोड रुपए

Mercedes AMG GT S भारत में लॉन्च, कीमत 2.40 करोड रुपए

जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज (German Automaker Mercedes) ने एसएलएस एएमजी कार (SLS AMG Car) की रिप्लेसमेंट एएमजी जीटी एस (AMG GT S) भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 करोड रुपए है। एएमजी जीटी एस (AMG GT S) ड्रॉप डैड गॉर्जियस दिखती है और यह ऑल अराउंड स्मूथ फ्लोइंग लाइंस रखती है।

बॉडी का कर्वी स्ट्रक्चर है और इसके सर्टेन डिजाइन एलीमेंट्स आपको एसएलएस एएमजी मॉडल (SLS AMG Model) रिमाइंड कराएंगे। फैक्ट ये है कि सुपरकार (Supercar) कंप्लीटली इवोल्वड हो गई है। एएमजी जीटी एस (AMG GT S) में स्पोर्ट्स कार (Sports Car) का DNA है, लेकिन मर्सिडीज (Mercedes) ने करेंट टाइम के हिसाब से कई मॉडर्न कंपोनेंट्स भी इनकॉर्पोरेटेड किए हैं।

इंटीरियर्स भी कंप्लीटली चेंज किए गए हैं और एएमजी जीटी एस (AMG GT S) में एक कैबिन है जिसमें ड्राईवर को बिजी रखने के लिए टन्स ऑफ गुडीज हैं। इसमें एक 8.4 इंच स्क्रीन के साथ कमांड सिस्टम है। साथ ही इस स्पोर्ट्स कार (Sports Car) में हीटेड सीट्स हैं।

मर्सिडीज (Mercedes)
कई कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और इंटीरियर पैनल्स व उपहोलस्ट्री के लिए डिफरेंट मैटेरियल्स भी ऑफर कर रही है। वीकल (Vehicle) में कोलाइजन प्रीवेंशन असिस्ट प्लस, एडेप्टिव ब्रेक, अटेंशन असिस्ट, PARKTRONIC, रियर व्यू कैमरा, प्री सेफ सिस्टम व टीपीएमएस जैसे सेफ्टी टेक हैं।

मर्सिडीज एएमजी जीटी एस (Mercedes AMG GT S)
दो वेरिएंट्स जीटी (GT) जीटी एस (GT S) में अवलेबल है। वीकल (Vehicle) में नया वी8 इंजन है, जो बेस वेरिएंट (Variant) में 6000 rpm की दर से पॉवर का 462 hp जनरेट करता है। जीटी एस (GT S) स्लाइटली मोर पॉवरफुल है, जो 6250 rpm की दर से 503 हॉर्सेज चर्न आउट करता है।

जीटी कार (GT Car) 3.9 सैकंड में 0 से 100 Km/h की रफ्तार पकड लेती है, जबकि एस ट्रिम कार (S Trim Car) 3.7 सैकंड में ही इस गति तक पहुंच जाती है। इसमें एएमजी राइड कंट्रोल, ईएसपी, ईएसपी स्पोर्ट हैंडलिंग मोड व डायनेमिक प्लस पैकेज है। जीटी एस ट्रिम (GT S Trim) में एक एडिशनल रेस मोड भी है।

एएमजी जीटी कार (AMG GT Car) को पिछले साल पेरिस मोटर शो में शोकेस्ड (Showcased) किया गया था और तब ही एक्सपेक्टेड किया जा रहा था कि मर्सिडीज (Mercedes) इसे अन्य एएमजी मॉडल (AMG Model) की तरह यहां लॉन्च करेगी।

यह कार (Car) कई सुपरकार्स (Supercars) से कंपीट करेगी, जिनमें ऑडी आर8 (Audi R8), जैगुआर एफ टाइप (Jaguar F Type), पोर्श 911 (Porsche 911) बीएमडब्ल्यू एम6 (BMW M6) शामिल हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab