Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz A Class Facelift लॉन्च, कीमत 24.95 लाख रुपए

Mercedes Benz A Class Facelift लॉन्च, कीमत 24.95 लाख रुपए

मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने ए क्लास हैचबैक फेसलिफ्ट कार (A Class Hatchback Facelift Car) लॉन्च कर दी है। ए180 वर्जन (A180 Version) की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख तथा ए200डी (A200D) की कीमत 25.95 लाख रुपए रहेगी। प्रीमियम हैचबैक (Hatchback) की अपील बढाने के लिए कार (Car) में कुछ अपडेट्स किए गए हैं।

भारत में मर्सिडीज बेंज ए क्लास (Mercedes Benz A Class) की ए180 कार (A180 Car) को सिर्फ पेट्रोल ट्रिम में जबकि ए200 कार (A200 Car) को डीजल गाइज में ऑफर किया गया है। 1.6 लीटर पेट्रोल मिल टॉर्क का 200 Nm व पॉवर का 121 bhp चर्न आउट करता है, जबकि 2.0 लीटर डीजल मोटर टॉर्क का 300 Nm व पॉवर का 134 bhp बेल्ट आउट करता है।

पॉवरट्रेन में कोई अपग्रेड्स नहीं हैं, लेकिन कंपनी ने डीजल वेरिएंट्स (Diesel Variants) को डीनोट करने के लिए CDI नोमेनक्लेचर को d में चेंज कर दिया है। ए क्लास (A Class) के रिफ्रेश्ड अवतार की लॉन्चिंग के साथ जर्मन कारमेकर (German Carmaker) ने इस साल 15 इन 15 स्ट्रेटेजी के अंडर 15 प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं।

ए क्लास कार (A Class Car)
का यह 2016 इंटरेशन (2016 Interation) इंडियन मार्केट के लक्जरी हैचबैक सेगमेंट (Hatcback Segment) में मिनी कूपर डी (Mini Cooper D) वॉल्वो वी40 (Volvo V40) से कंपीट करेगा। नई ए क्लास (A Class) में बिगेस्ट चेंज नया एलिबेट ग्रीन कलर है, जो अदर स्टैंडर्ड कलर ऑप्शंस से अलग है।

हैचबैक (Hatchback) में सम स्टाइलिंग एनहेंसमेंट्स व एडिशनल फीचर्स के साथ माइनर कॉस्मेटिक मेकओवर है। फेशिया में ऑप्शनल एलईडी हैडलैम्प्स व एलईडी DRLs के साथ रीवर्क्ड हैडलैम्प डिजाइन है। फ्रंट बंपर में नए एअर इनटेक्स हैं और कार (Car) अब ऑप्शनल ब्लैक अलॉय व्हील्स पर राइड करेगी।

बैक में जो चेंज हैं उनमें एक रिवाइज्ड टेल लाइट डिटेलिंग और इंटीग्रेटेड डुअल एक्जास्ट टिप्स के साथ एक नया डिफ्यूजर इनक्लूड है। कार (Car) के कैबिन में भी कुछ बदलाव के साथ पैनोरेमिक सनरूफ व मर्सिडीज एप्स जैसे फीचर्स जोडे गए हैं, जो अब वीकल (Vehicle) में स्टैंडर्ड हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल अपग्रेड किया गया है और एक नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील इंट्रोड्यूस किया गया है।

कारमेकर (Carmaker) ने सीट्स के लिए नई कलर थीम, ट्रिम्स व फेब्रिक भी इंट्रोड्यूस किए हैं। इंटीरियर में एक नया 8 इंच COMAND इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एप्पल कारप्ले व मिररलिंक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। एडिशनली रिवर्सिंग कैमरे में अब गाइडलाइंस होंगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab