Mercedes A Class फेसलिफ्ट ग्लोबली अनवील
   Page 1 of 4  02-07-2015  
                
               
                          Mercedes Benz ने अपने सबसे अफोरडेबल मॉडल सीरीज मर्सिडीज़ A Class के एक नए रिफ्रेश लुक को अनवील किया है। इस लाइनअप में कंपनी के यह दो नए प्रोडेक्ट ए220डी और ए45 एएमजी ग्राहकों के लिए काफी पसंदीदा साबित हो सकते हैं। इस कॉम्पेक्ट हैचबैक में छोटे-बडे किए गए बदलाव पहली ही नजर में साफ दिखाई देते हैं। फ्रंट में रिडिजाइन बम्पर लगा है जिसे 2011 में A Class कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था। साथ ही ऑप्शनल एलईडी हैडलाइट और रिडिजाइन टेललैम्प्स भी दिए गए हैं।
   Tags :  Mercedes Benz,  Unveil,  A Class facelift,  Global,  Launch,  A220,  A45 AMG,  Automobile,  Autoworld,  Car
            
          

































