Categories:HOME > Bike > Scooter

Honda की नई Aviator, Activa-I लॉन्च

Honda की नई Aviator, Activa-I लॉन्च

हैदराबाद। इस साल 15 नए वाहन पेश करने की योजना के तहत Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने अपने स्कूटर Aviator और Activa-I के दो नए संस्करण पेश किए। इसके साथ कंपनी छह महीने में आठ नए दोपहिया वाहन मॉडल पेश कर चुकी है।
HMSI के अध्यक्ष व सीईओ केइता मुरामात्सु ने संवाददाताओं को बताया कि भारत Honda के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और Honda की वैश्विक बिक्री में यहां का परिचालन दूसरा सबसे बडा योगदान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे लगातार निवेश और वृद्धि को देखते हुए वैश्विक स्तर पर अगले दो-तीन सालों में हम Honda के लिए दोपहिया वाहनों का नंबर एक बाजार बन जाएंगे। मुरामात्सु ने कहा कि कंपनी का गुजरात में तैयार हो रहा स्कूटर प्लांट दुनिया का सबसे बडा कारखाना होगा और यह 2016 के शुरू में तैयार हो जाने की उम्मीद है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab