Categories:HOME > Bike > Sports Bike

भारत में दिखी 2016 KTM RC390 Bike

भारत में दिखी 2016 KTM RC390 Bike

ऑस्ट्रियन बाइकमेकर केटीएम (Austrian Bikemaker KTM) ने पिछले महीने ईआईसीएमए शो (EICMA Show) में 2016 केटीएम आरसी 390 (2016 KTM RC 390) से पर्दा उठा दिया था। भारत में करीब एक साल पहले इस केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390) को लॉन्च कर दिया गया था और अब इसमें मैसिव अपडेट कर 2016 मॉडल ईयर फेसलिफ्ट (2016 Model Year Facelift) उतारा जाएगा।

इसे अगले साल ऑटो एक्स्पो (Auto Expo) में लॉन्च करने की संभावना है। यह बाइक (Bike) भारत में पहली बार पुणे के पास चाकण स्थित बजाज ऑटो प्लांट (Bajaj Auto Plant) के अंदर नजर आई है। यहां करेंटली 2016 केटीएम आरसी 390 (2016 KTM RC 390) प्रोड्यूस की जा रही है। नई आरसी 390 (RC 390) अपग्रेड्स के बाद मोर रिफाइन्ड हो जाएगी।

सेम टाइम नया एक्जास्ट कार्बन एमिशन को भी रिड्यूस करेगा। यह नया एक्जास्ट स्ट्रिंगएंट यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए स्पेशली डवलप किया गया है। नए एडिशंस के चलते आरसी 390 (RC 390) के प्राइस भी कंसीडरेबली इनक्रीज होंगे। यह हाइक 15 से 20 हजार रुपए तक हो सकता है।

करेंट आरसी 390 मोटरसाइकिल (RC 390 Motorcycle) की कीमत 2.13 लाख रुपए है। एक्जिस्टिंग आरसी 390 (RC 390) के कंपेरिजन में नई मोटरसाइकिल (Motorcycle) में 320 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, ऑल न्यू साइड माउंटेड एल्यूमिनियम एक्जास्ट, स्लिपर क्लच, स्विचेबल एबीएस व राइड बाई वायर टेक्नोलोजी है, जो एक्जिस्टिंग कैबल मैकेनिज्म को रिप्लेस करता है।

इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें कोई बदलाव नहीं है। इसमें DOHC व फोर वॉल्व के साथ सेम 373 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड वन सिल इंजन है, जो केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390) को पॉवर देना कंटीन्यू करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है और 7250 rpm की दर से 35 Nm पीक टॉर्क तथा 9500 rpm की दर से 43.5 Nm पीक पॉवर प्रोड्यूस करने में कैपेबल है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab