नए बदलावों के साथ Mahindra लांच करेगी अपनी सुपरबाइक MOJO
 
                          
                Mahindra की कंपनी लंबे समय से अपनी नई लांच बाइक MOJO को और 
बेहतरीन बनाने की कोशिश में लगी हुई है। Mahindra मोटर साइकिल MOJO के 
स्टीलिंग फीचर बनाने में व्यस्त है। हालांकि अभी तक इस बाइक के मार्केट में
 आने की खबर नहीं आई है। इस बार कंपनी ने MOJO में पावर बूस्टर डाले है 
और पुराने पावर आउटपुट को 27BHP तक सीमित रखा है।
Mahindra की इस आने वाली पेशकश MOJO में 300CC इंजन पावर दिया गया है।
  
                 
                 
                
                
बाइक के इंजन को ब्लैक बैगेट से कवर किया गया। MOJO की ग्रैब 
रेल को पुराने ग्रैब रेल के मुताबिक ज्यादा लम्बा कर दिया गया है। साइड 
पैनल के टैंक को ग्रे कलर के प्लास्टिक से कवर किया गया है।
इन छोटे बदलाव के बाद जैसे टि्वन एग्जॉस्ट असेंबली, यूएसडी फोर्क्स, 
पिरेल्ली टायर वैसे के वैसे ही रखे गए है। 
Mahindra का मानना है की
 यह पेशकश इंडियन मार्केट में आग लगा देगी साथ ही कंपनी  ने यह निर्णय लिया
 है की आने वाले 2 महीनो के बाद  MOJO को मार्किट में लांच कर देगी। Mahindra कंपनी ने दावा किया है की MOJO मार्केट में लांच हुई KTM-200 Duke  और HONDA CBR 250 R को पछाड देगी।  
				    
            


































