Categories:HOME > Car > Sports Car

भारत में Solo Variant में Launch की जाएगी Chevrolet Trailblazer!

भारत में Solo Variant में Launch की जाएगी Chevrolet Trailblazer!

शेवरले (Chevrolet) का फुल साइज्ड ट्रेलब्लेजर (Trailblazer) स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। अगर ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए, तो यह एसयूवी (SUV) सोलो वेरिएंट (Solo Variant) के रूप में ही ऑफर किया जाएगा। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors) इस ट्रेलब्लेजर (Trailblazer) को टू व्हील ड्राइव व एक ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ लाएगी।

जीएम इंडिया (GM India)
की यह अपने कॉम्पीटिटर्स फोर्ड (Ford), टोयोटा (Toyota) मित्सुबिशी (Mitsubishi) की तुलना में डिफरेंट अप्रोच है, जो अपने मॉडल्स (Models) को अलग-अलग मैनुअल गियर बॉक्स और दो व चार व्हील ड्राइव की चॉइस के साथ वेरियस ट्रिम्स (Trims) में उपलब्ध करा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार जीएम इंडिया कंपनी (GM India Company) उन बायर्स को टार्गेट कर रही है, जिनकी योजना इस एसयूवी (SUV) को रोड पर ज्यादा यूज करने की है। यह ट्रेलब्लेजर कार (Trailblazer Car) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से इक्विप्ड रहेगी, जिसमें सीडी, यूएसबी, ब्लूटूथ व ऑक्स कॉम्पेटिबिलिटी रहेंगे। इंडियन स्पेसिफिकेशन के हिसाब से ऑन बोर्ड क्रूज कंट्रोल, लैदर सीट्स, ऑटमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल व टेलीफोनी बटंस के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी इसमें हैं।

हूड की बात करें, तो इसमें 2.8 लीटर डयूरामैक्स डीओएचसी टर्बोडीजल इंजन है जो मैक्जिमम टॉर्क का 500 Nm और 197 bhp प्रोडयूस करेगा। यह इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ पेयर्ड है। हालांकि ट्रेलब्लेजर (Trailblazer) में ऑल व्हील ड्राइव नहीं है, लेकिन हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट व 800 mm तक की वाटर वेडिंग कैपेबिलिटी इसे खास बनाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab