Categories:HOME > Car > Sports Car

Mercedes Benz ने Launch की GLE Class, कीमत 58.9 लाख रुपए

Mercedes Benz ने Launch की GLE Class, कीमत 58.9 लाख रुपए

जर्मन कारमेकर मर्सीडिज बेंज (Mercedes Benz) ने भारत में जीएलई क्लास कार (GLE Class Car) लॉन्च कर दी है और यह नया स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV), एमएल-क्लास (ML-Class) का रिप्लेसमेंट नेम है। मर्सीडिज बेंज (Mercedes Benz) ने रिसेंटली अपने एसयूवी लाइन अप (SUV Line Up) को रीनेम किया था।

एसयूवी (SUV)
के लिए जीएल (GL) स्टैंड करता है, जबकि A, C, E S सीडान कैटेगरी (Sedan Category) के लिए स्टैंड करते हैं। एमएल क्लास (ML Class) के लिए जीएलई क्लास (GLE Class) नया नाम है और यह कार (Car) 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो टॉर्क का 500Nm और पॉवर का 204bhp प्रोड्यूस करेगा।

जीएलई-क्लास 350सीडीआई (GLE Class 350CDI) के अनादर इंजन के साथ भी आएगी। यह वी6 इंजन है, जो मैक्जिमम टॉर्क का 620Nm और पॉवर का 258bhp चर्न आउट करता है। ये दोनों इंजन 9 स्पीड 9जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ मेटेड है, जो मर्सीडिज बेंज (Mercedes Benz) ने इन हाउस ही डवलप किया है।

इसमें पांच डिफरेंट ड्राइविंग मोड कम्फर्ट (Comfort), स्पोर्ट (Sport), स्लिपरी (Slippery), इनडिविजुअल (Individual) इवन ऑफ रोड (Even Off Road) हैं। ऐसा एमएल क्लास (ML Class) में नहीं था। जीएलई क्लास (GLE Class) में कमांड ऑनलाइन व वाई फाई हॉटस्पॉट के साथ 20.3 इंच की नई स्क्रीन, टचपैड व नया डैशबोर्ड है। इसमें साथ ही एलईडी इंटेलीजेंट लाइट सिस्टम भी है।

जीएलई 350सीडीआई (GLE 350CDI)
में ये स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। इसमें तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एअरबैग्स, 360 कैमरे व एक्टिव पार्किंग असिस्ट भी है। दिल्ली में एक्स शोरूम नई जीएलई-क्लास (GLE Clas) के 250सीडीआई वेरिएंट (250CDI Variant) की कीमत 58.9 लाख, जबकि 350सीडीआई (350 CDI) की कीमत 69.9 लाख रुपए है। इस का(Car) को ऑडी क्यू5 (Audi Q5) और बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) से चुनौती मिलेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab