Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Honda India ने लॉन्च की Updated CBR150R व CBR250R

Honda India ने लॉन्च की Updated CBR150R व CBR250R

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने फाइनली अपडेटेड सीबीआर150आर (Updated CBR150R) और सीबीआर250आर बाइक (CBR250R Bike) लॉन्च कर दी है। एक्स शोरूम सीबीआर150आर (CBR150R) की कीमत 1.23 लाख तथा सीबीआर250आर (CBR250R) की कीमत 1.60 लाख रुपए है।

कंपनी (Company) ने इस साल अगस्त में रेवफेस्ट में इन बाइक्स (Bikes) को रीवील (Reveal) किया था। यह वही फेस्टिवल है, जहां सीबीआर650एफ (CBR650F) को लॉन्च करने के साथ सीबी होर्नेट 160आर (CB Hornet 160R) को अनवील (Unveil) किया गया था।

अपडेटेड वर्जन (Updated Version)
की लॉन्चिंग के साथ होंडा (Honda) अपनी लाइनअप में कुछ फ्रेशनेस चाहती है। सीबीआर150आर (CBR150R) सिर्फ एक वर्जन (Version) में बेची जाएगी, जबकि सीबीआर250आर (CBR250R) दो ऑप्शंस स्टैंडर्ड (Standard) सी-एबीएस वर्जंस (C-ABS Versions) में अवलेबल होगी।

दोनों बाइक्स (Bikes) नए कलर्स व डिकैल्स के एडिशन के साथ सिर्फ कॉस्मेटिकली ही अपडेटेड की गई हैं। मैकेनिकली सीबीआर150आर (CBR150R) को सेम 150 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन पॉवर्ड करेगा। यह इंजन 10500 rpm की दर से 18 bhp तथा 8500 rpm की दर से पीक टॉर्क का 12.66 Nm चर्न आउट करता है।

सीबीआर250आर (CBR250R)
में भी 249 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन कंटीन्यू किया गया है, जो 8500 rpm की दर से 26 bhp तथा 7000 rpm की दर से पीक टॉर्क का 23 Nm प्रोड्यूस करता है। अपडेटेड सीबीआर150आर (Updated CBR150R) तीन कलर्स कैंडी पाम ग्रीन, जैजी ब्ल्यू मैटेलिक व स्पोर्ट्स रेड तथा सीबीआर250आर (CBR250R) भी तीन नए कलर्स पर्ल अमेजिंग व्हाइट, ब्लैक एंड स्पोर्ट्स रेड में अवलेबल है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab