होंडा ने लॉन्च की नई बाइक "लिवो" (Livo)
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle And Scooter India ) (एचएमएसआई) (HMSI) ने शुक्रवार को
110 सीसी की मोटरसाइकिल लिवो ( Livo )पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 55,489
रूपए है।
इस समय, कंपनी 110 सीसी खंड में ड्रीम सीरीज के तीन मॉडलों की
बिक्री करती है जिसमें ड्रीम युग भी शामिल है। कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ
केइता मुरामात्सू ( Honda president & CEO Keita Muramatsu ) ने बताया कि लिवो ( Livo ) भारत के लिए नए एवं उत्साहवर्धक
मोटरसाइकिल माडलों की उस श्रृंखला का हिस्सा है जिसे कंपनी ने आक्रामक ढंग
से पेश करने की तैयारी की है।
उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल भारत में 15 नए
वाहन पेश करने का अपना वादा पूरा करेगी। कंपनी ने 110 सीसी के लिवो के साथ
विद्यार्थियों, कार्यकारियों व युवा उद्यमियों को आकर्षित करने की योजना
बनाई है। यह मोटरसाइकिल दो संस्करण में 52,989 रूपए और 55,489 रूपए की कीमत
में उपलब्ध होगी।
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































