Categories:HOME > Truck >

DICV ने लॉन्च की नई Mercedes-Benz Multi-axle Bus

DICV ने लॉन्च की नई Mercedes-Benz Multi-axle Bus

मर्सिडीज-बेंज मल्टी-एक्सल बस (Mercedes-Benz Multi-axle Bus) के फर्स्ट एक्जाम्पल सुपर हाई डेक एसएचडी 2436 (Super High Deck SHD 2436) को केपीएन ट्रेवल्स चेन्नई को हैंड ओवर कर दिया गया है। नया रियर इंजिंड इंटरसिटी कोच ओरेगेडाम स्थित डेमलर इंडिया कमर्शियल वीकल्स प्लांट (Daimler India Commercial Vehicles Plant) में तैयार किया गया है।

इस लक्जरी बस (Luxury Bus) में एक यूनिक एल्युमिनियम बॉडी है, जो इसे इस सेगमेंट में लाइटेस्ट प्रोडक्ट के रूप में इमर्ज करता है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 61 तक है। मर्सिडीज-बेंज एसएचडी 2436 (Mercedes-Benz SHD 2436) की टक्कर वॉल्वो 9400 एक्सएल (Volvo 9400 XL) और स्केनिया मैट्रोलिंक कोचेज (Scania Metrolink Coaches) से है।

हाई डैक आर्किटेक्चर होने से बस (Bus) का लगेज स्पेस 14 क्यूबिक मीटर है। एसएचडी 2436 (SHD 2436) के लिए क्लेम किया जा रहा है कि यह भारत में लोंगेस्ट इंटरसिटी कोच (Intercity Coach) है।

डेमलर इंडिया कमर्शियल वीकल्स (Daimler India Commercial Vehicles)
के मैनेजिंग डायरेक्टर एरिक नेसेलहॉफ व डेमलर बसेज इंडिया (Daimler Buses India) के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्कस विलिंगर ने प्लांट पर केपीएन ट्रेवल्स के ऑनर केपीएन राजेश को कीज हैंड ओवर कर दी।

केपीएन साउथ इंडिया में फ्लीट ऑफ ओवर 330 बसेज (Buses) के साथ वन ऑफ द लार्जेस्ट प्राईवेट इंटरसिटी बस ऑपरेटर है। नई मर्सिडीज-बेंज मल्टी-एक्सल बस (Mercedes-Benz Multi-axle Bus) एक स्टीयरेबल टैग एक्सल से इक्विप्ड है, जिससे लॉ टर्निंग रेडियस रहता है। बस (Bus) में एडवांस्ड सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम व स्ट्रेटेजिकली प्लेस्ड फ्यूल टैंक है।

इंजन स्पेसिफिकेशंस शेयर्ड नहीं किए गए हैं, लेकिन डेजिग्नेशन के हिसाब से हमारा मानना है कि वीकल 360 hp प्रोड्यूस करेगा। डीआईसीवी (DICV) अक्रॉस द कंट्री अपने 80 भारतबेंज डीलरशिप्स (Bharatbenz Dealerships) के माध्यम से मर्सिडीज-बेंज मल्टी-एक्सल बस (Mercedes-Benz Multi-axle Bus) के लिए 24X7 टेक्निकल असिस्टेंस व अट्रेक्टिव फाइनेंस ऑप्शंस ऑफर कर रही है। कंपनी ने रिसेंटली भारतबेंज फ्रंट इंजिन्ड बसेज (Bharatbenz Front Engined Buses) लॉन्च की थी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab