Categories:HOME > Car > Compact Car

Auto Expo 2016 में Launch होगी Chevrolet Cruze Facelift Car

Auto Expo 2016 में Launch होगी Chevrolet Cruze Facelift Car

जीएम इंडिया (GM India) ग्रेटर नोएडा में फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्स्पो 2016 (Auto Expo 2016) में शेवर्ले क्रूज फेसलिफ्ट (Chevrolet Cruze Facelift) लॉन्च करेगी। यह मॉडल (Model) नॉर्थ अमेरिकन स्पेक 2015 क्रूज (Cruze) को रिसेम्बल करेगा, जिसे अप्रैल 2014 में न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इंट्रोड्यूस (Introduce) किया गया था।

इस कार (Car) में चेंजेज ओनली माइल्ड  हैं और प्योरली कॉस्मेटिक व फीचर ओरिएंटेड हैं। अप फ्रंट पर ग्रिल में एक नया क्रोम रेडिएटर सराउंड, एक नए फ्रंट बंपर में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ क्रोम फोगलाइट एनक्लोजर्स होंगे। अदर एक्सटीरियर चेंजेज में नए अलॉय व्हील पैटर्न व स्लाइटली एजियर रियर बंपर इनक्लूड हैं।

इंडियन मार्केट के लिए उतारे जाने वाले क्रूज फेसलिफ्ट (Cruze Facelift) के इनसाइड में इंटीग्रेटेड जीपीएस नेविगेशन के साथ ट्रेलब्लेजर (Trailblazer) का माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व वॉइस कमांड्स होंगे। सीट उपहोलस्टेरी में माइनर चेंज हो सकते हैं।

अंडर द हूड क्रूज (Cruze) 2.0 लीटर वीसीडीआई (VCDi) डीजल इंजन रिटेन किया जाएगा। यह इंजन 166 ps व टॉर्क का 360 Nm प्रोड्यूस करने में कैपेबल है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्सेज से पेयर्ड है। जीएम इंडिया (GM India) सिडान (Sedan) में एबीएस, डुअल फ्रंट एअरबैग्स व साइड एअरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स को ऑफर करना जारी रखेगी।

ग्लोबली क्रूज (Cruze) चाइनीज मार्केट में अपनी नेक्स्ट जनरेशन (Next Generation) पर मूव कर चुकी है। अमेरिकन मार्केट में ऑल न्यू क्रूज (All New Cruze) की सेल कमिंग वीक्स में स्टार्ट हो जाएगी। इंडियन मार्केट में नई क्रूज (Cruze) वर्ष 2017 में एक्सपेक्टेड है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab