फोर्ड ने उतारा ईकोस्पोर्ट का ‘ब्लैक एडिशन’, कीमत 8.58 लाख रूपए
 
                          
                फोर्ड इंडिया (Ford India) ने आज ईकोस्पोर्ट (Ecosport) का नया ‘ब्लैक एडिशन’ (Black Edition) लाॅन्च किया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 8.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV Segment) में बढ़ती प्रतियोगिता के बावजूद ईकोस्पोर्ट (Ecosport) की पाॅपुलर्टी ग्राहकों के बीच कम नहीं हुई है। 
                 
                 
                
                
बात करें इस नए ‘ब्लैक एडिशन’ (Black Edition) की तो इसके तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। यह हैं ट्रैंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस। यहां 3 इंजन ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेंगे। इनमें पहला है: 1.5 लीटर TiVCT पेट्रोल इंजन, जिसमें मैनुअल व आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दोनों का ऑप्शन मौजूद है। दूसरा है 1.5 लीटर TDCi डीज़ल और तीसरा है 1.0 लीटर ईकोबूस्ट (EcoBoost) पेट्रोल इंजन।
कीमत जानने के लिए आगे की स्लाईड पर जाएं ....  
				    
            


































