Honda BR-V 5 मई को होगी देश में लाॅन्च
                 Page 2 of 5  29-04-2016  
                
               
                          
                बीआर-वी को ब्रियो (Brio), अमेज़ (Amaze) और मोबिलियो (Mobilio) के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग, फॉग लैंप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इसका केबिन भी सिटी (City), जैज़ (Jazz) और अमेज़ फेसलिफ्ट (Amaze Facelift) से मिलता-जुलता होने की उम्मीद है। टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और की-लैस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। 
                 
                 
                
                
  
				    
            


































