Toyota Fortuner की मांग बढ़ी, वेटिंग पीरियड 2 महीने से ज्यादा
   Page 3 of 5  26-11-2016  
                
               
                          2016- टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8 लीटर के डीज़ल और 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन की पावर 166PS और टॉर्क 245Nm है। इसमें 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में केवल 2WD की सुविधा मिलेगी। डीज़ल इंजन 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके मैनुअल वर्जन में 177PS की पावर और 420Nm का टॉर्क मिलेगा, वहीं ऑटोमैटिक में 177PS की पावर और 450Nm का टॉर्क मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 2WD के अलावा AWD का विकल्प भी मिलेगा।
   Tags :  Toyota Fortuner,  SUV,  Hindi News,  Auto News,  Sales Report
            
          

































