Toyota Fortuner नवम्बर में होगी लाॅन्च, बुकिंग जल्दी
   Page 3 of 4  16-09-2016  
                
               
                          
                नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2 इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा। इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन लगा है। कम पावर वाला माॅडल 148bhp पावर के साथ 400Nm टाॅर्क जनरेट करता है, जबकि 2.8 लीटर इंजन 177bhp पावर के साथ 450Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 
                 
                 
                
                
दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और इतने ही स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिए गए हैं। संभावना है कि 2.8 लीटर इंजन माॅडल के साथ आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया जाएगा।  
				    
            
   Tags :  Toyota Fortuner,  Toyota India,  SUV,  Upcoming Launches,  AWD
            
          

































