टोयोटा ने उतारा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन, जाने कीमत
   Page 1 of 6  09-08-2016  
                
               
                          काफी इंतजार के बाद टोयोटा ने अपनी पाॅपुलर और हालही में लाॅन्च हुई MVP इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन देश में लाॅन्च कर दिया है। क्रिस्टा पुरानी इनोवा का ही अपडेट वर्जन है जिसे और ज्यादा स्टाइलिश, प्रिमियम और लग्ज़री अवतार में उतारा गया है। इनोवा पहले भी MPV सेगमेंट में लीडर थी और अपडेट वर्जन आने के बाद इसकी पाॅपुलर्टी और बढ़ गई है। Delhi NCR में 2.0 लीटर और उससे अधिक पावर वाले डीज़ल इंजन कारों पर बैन के चलते इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन इसकी भरपाई कर सकता है।


































