अगले महीने आ सकती है Innova Crysta-Petrol, बुकिंग शुरू
   Page 1 of 4  06-07-2016  
                
               
                          टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी पाॅपुलर इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन लाॅन्च करने की तैयारी में है। लाॅन्च के 2 महीनों के भीतर 30 हजार से ज्यादा बुकिंग और दिल्ली-एनसीआर में हाई पावर वाली डीज़ल कारों के बैन के चलते पेट्रोल माॅडल को उतारा जाना जरूरी सा हो गया है। डीलरशिप से मिली जानकारी के अनुसार, इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल माॅडल अगले महीने यानि अगस्त महीने में लाॅन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो महानगरों की कुछ डीलरशिप ने एडवासं बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। बुकिंग राशि 1 लाख रूपए रखी गई है। डिलिवरी अगस्त या सितम्बर के पहले महीने से शुरू होगी।


































