कब आएगी टोयोटा फॉर्च्यूनर, जानें यहां
   Page 4 of 4  08-10-2016  
                
               
                          नई फॉर्च्यूनर में दो डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। डीज़ल वेरिएंट में पहला विकल्प 2.4 लीटर का 2GD-FTV इंजन होगा, यह 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क देगा। दूसरा विकल्प होगा 2.8 लीटर का इंजन जो 174PS की पावर और 360Nm का टॉर्क देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का ड्यूल VVT-i इंजन दिया जा सकता है। यह 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क देगा। 2.8 लीटर डीज़ल और 2.7 लीटर पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AMT) का विकल्प मिलेगा।


































