भारत में भी लाॅन्च हो सकती है Honda की यह हैचबैक
Page 2 of 3 22-06-2016
जैसाकि इसके रियर प्रोफाइल में यह साफ तौर पर समझ नहीं आ रहा है कि इसका बूट स्पेस सेपरेट है या सामान्य हैचबैक वाला है। इसलिए अभी कुछ भी कहना थोडा मुश्किल है। लेकिन यह अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के भी काफी करीब है। आपको बता दें कि चाइना में होंडा सिटी का नाम Honda Griez (होंडा ग्रिज) है। डिजायन की बात करें तो फ्रंट अगले हिस्से में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, विंग फेस, चौड़ा एयरडैम और दमदार ब्लैक ग्रिल दी गई है। पीछे की तरफ बूमरैंग डिजायन के टेललैंप्स दिए गए हैं। टेललैंप्स, रिफ्लेक्टर ग्रिल से जुड़े हुए हैं। बंपर पर गहरी क्रीज लाइनें दी गई हैं। वहीं रियर स्पॉइलर को बूट गेट और पीछे वाली विंड स्क्रीन के बीच में रखा गया है।
Tags : Honda Gienia, Honda India, Upcoming Cars, Honda Concept B, Hatchback
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































