पुरानी कार में चाहते हैं नया फील, अपनाए ये टिप्स
Page 6 of 9 30-12-2016
रबर सील को बदलें आम तौर पर रबर सील को बदलने का ख्याल बहुत कम लोगों को आता है। दरवाजे के साइड में लगे यह रबर सील कट जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो दरवाजें के बीच गैप होने लगता है। साथ ही डाॅर लाॅक में भी असुविधा हो सकती है। इन रबर सील को बदलवा लें ताकि आप भविष्य में इन सब चीजों से बच सकें।
Tags : Car Modify, Hindi News, Auto News


































