बिक्री गिरी, फिर भी मारूति टाॅप पर कायम
   Page 3 of 4  11-07-2016  
                
               
                          अगला नाम काफी हैरान करने वाला है। यह नाम है रेनो क्विड, जिसकी 9,459 यूनिट बिकीं हैं। हैरानी इसलिए, क्योंकि पिछले महीने टाॅप 10 में भी क्विड का नाम नहीं था। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक मारूति की प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट को 2 रैंक का नुकसान उठाना पड़ा है। स्विफ्ट छठें स्थान पर है। 7वां स्थान प्राप्त किया है हुंडई एलीट आई-20 ने। मई-2016 की सेल्स के हिसाब से गिरावट जरूर आई है लेकिन पिछले महीने इसकी 8,990 यूनिट बिकी है।
   Tags :  Sales Report,  Sale,  Maruti,  Hyundai,  Toyota,  Renault Kwid,  Cars
            
          

































