पुरानी Toyota Innova से कितनी अलग होगी नई Innova Crysta, डालिए एक नज़र
   Page 4 of 6  29-04-2016  
                
               
                          
                फीचर्स- 
                 
                 
                
                इसका प्रोजेक्टर हैडलैंप क्लस्टर तीन हिस्सों में बंटा है, जिसमें प्रोजेक्टर लैंप और चार एलईडी लाइटें शामिल हैं। कार का केबिन प्रीमियम अहसास देने वाला है। यहां 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन सुविधा के साथ दिया गया है। वहीं इसका स्टीयरिंग व्हील और वुड फिनिशिंग लग्ज़री टच लिए हुए है। पुश बटन स्टार्ट, कीलैस एंट्री, लैदर इंटीरियर, एम्बियंट लाइटिंग और आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी यहां देखने को मिलेंगे।
  
				    
            


































