अगले 4 सालों में 8 EV लाएगी Hyundai Motors
   Page 2 of 3  15-07-2016  
                
               
                          हुंडई मोटर्स अपने 4 सालों में 8 नई इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है। इनके अलावा, कंपनी की साल 2020 तक 10 हाईब्रिड, 8 प्लग-इन-हाईब्रिड और 2 हाईड्रोजन फ्यूल कारों को उतारने की भी योजना है। इनमें पहला नाम है लोनिक सेडान जिसे नवम्बर में साऊथ कोरिया व अमेरिकन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार 110-मिल रैंज के साथ है, जबकि कंपनी 250-मिल रैंज का टार्गेट पूरा करने में लगी हुई है। यह सभी कारें लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट में उतारी जाएंगी।
   Tags :  Hyundai Motors,  Electric Cars,  EV,  Hyundai India,  electric vehicle
            
          

































