2017-Skoda Octavia RS से उठा पर्दा, इतनी होगी कीमत ...
Page 1 of 4 22-12-2016
स्कोडा अपनी पाॅपुलर सेडान आॅक्टाविया का फेसलिफ्ट वर्जन कुछ ही महीनों में लेकर आने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने अपनी हाई परफाॅर्मेंस कार आॅक्टाविया आरएस को अनव्हील किया है। हालांकि इस कार में आॅक्टाविया के फेसलिफ्ट की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है। इस परफाॅर्मेंस कार को सेडान और इस्टेट सहित दो माॅडल रैंज में उतारा जाएगा। भारत में भी इस कार को लाॅन्च किया जा सकता है। अगर यह देश में आती है तो उम्मीद है कि लाॅन्चिंग अगले साल के सैकेंड हाफ में होगी। कीमत 25 लाख रूपए के आसपास रह सकती हे।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































