19 को लाॅन्च होगी BMW की यह लग्ज़री सेडान
   Page 1 of 4  11-10-2016  
                
               
                          BMW लग्ज़री सेडान 3-सीरीज़ ग्रां टूरिज़्मो (GT) का फेसलिफ्ट वर्जन 19 अक्टूबर को उतारने जा रही है। इसे हाल ही में आयोजित हुए पेरिस मोटर शो में भी पेश किया गया था। नए मॉडल में बाहर और अंदर की तरफ कुछ बदलाव हुए हैं। जिसके बाद अगला हिस्सा काफी आकर्षक नज़र आता है।


































