खराबी के चलते Chevrolet India ने वापिस बुलाई क्रूज़ सेडान
   Page 3 of 3  02-09-2016  
                
               
                          
                वैसे शेवरले क्रूज़ का नेक्स्ट जनरेशन माॅडल इसी साल लाॅन्च किया गया था। शुरूआती कीमत 14.65 लाख और टाॅप वेरिएंट की कीमत 18.31 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस सेडान में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 162bhp पावर के साथ 360Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। सेगमेंट में मुकाबला स्कोडा आॅक्टाविया, फाॅक्सवैगन जेटा, टोयोटा कोरोला अस्टिस और हालही में लाॅन्च हुई 2016-हुंडई एलांट्रा से है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला, स्कोडा आॅक्टाविया और शेवरले क्रूज़ः किसमें है कितना दम
  
				    
            
   Tags :  Chevrolet India,  Chevrolet Cruze,  D-Segment,  Sedan
            
          

































